नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against Mehul Choksi : भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शिकायत के आधार पर मेहुल चोकसी के खिलाफ तीन और एफआइआर दर्ज की हैं। चोकसी और अन्य आरोपियों पर विभिन्न बैंक संघों से 6747.97 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है। चोकसी के भागने और 2010-2018 के बीच घोटाले का पता लगाने में पीएनबी की विफलता के चार साल बाद, बैंक ने 21 मार्च को सीबीआइ के पास तीन एफआइआर दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें : Improvement Trust Clark Death : जमानत रद्द हुई तो इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क की हालत बिगड़ी, जेल में माैत
पहली एफआईआर में मैसर्स गीतांजलि जेम्स लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी के निदेशक/प्रवर्तक मेहुल चीनूभाई चोकसी के खिलाफ शिकायत की गई है। इसके अलावा मैसर्स नक्षत्र ब्रांड्स लिमिटेड को क्रेडिट लिमिट को मंजूरी देने के लिए एक गारंटर, मैसर्स नक्षत्र ब्रांड्स लिमिटेड के निदेशक धनेश ब्रजलाल सेठ, अज्ञात सरकारी अधिकारियों को भी नामजद किया गया है।
FIR Against Mehul Choksi : दूसरी एफआईआर में गीतांजलि जेम्स लिमिटेड, इसके निदेशक मेहुल चीनूभाई चोकसी और धनेश, व्रजलाल सेठ, कपिल माली राम खंडेलवाल, चंद्रकांत कानू करकरे, अज्ञात सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। तीसरा मामला जीएल इंडिया लिमिटेड मुंबई, मेहुल चीनूभाई चोकसी, एक गारंटर, अनियाथ शिवरामन नायर, व्रजलाल सेठ, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ है। इन सभी पर पंजाब नेशनल बैंक के नेतृत्व वाले तीन बैंकों के संघ को 375.71 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का है।]
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------