मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Shilpa Shetty News : पोर्न फिल्में बनाने के मामले में जब से Raj Kundra की गिरफ्तार हुई है। तब से Shilpa Shetty को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्होंने शो में जाना भी शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक वह इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं। मामले के बाद Shilpa Shetty ने ना सिर्फ अपने काम बल्की Social Media और फैंस से भी दूरी बना ली थी। लेकिन अब वह धीरे- धीरे एक बार फिर अपनी चीजों में एक्टिव हो रहीं हैं। Social Media के जरिए फैंस के साथ भी जुड़ने की कोशिश कर रही हैं।
Shilpa Shetty News : Shilpa Shetty ने शेयर किए गए एक Secret Social Media Note में अपनी ‘गलती’ स्वीकार की है। शिल्पा ने किताब का जो पन्ना शेयर किया है, उसमें लिखा है- ‘गलतियां उस बकाया का हिस्सा हैं, जिसे हम उम्र भर चुकाते रहते हैं। ‘बिना कोई गलतियां किए हम जिंदगी को रोमांचक नहीं बना सकते। हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी गलतियां ऐसी नहीं होंगी जिससे दूसरे लोगों को चोट पहुंचे लेकिन गलतियां होंगी। गलतियों को हम उन चीजों के रूप में देखते हैं, जिन्हें हम भूलना चाहते हैं। या फिर जो सबसे दिलचस्प और चुनौती भरे अनुभवों से भरे हों। इस वजह से नहीं हमने गलतियां की, बल्की इसलिए कि हमने उनसे सीखा है। मैं भी गलतियां करने जा रही हूं। मैं भी खुद को माफ कर दूंगी और मैं उनसे सीखूंगी।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------