मध्य प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Green Fungus : कोरोना की दूसरी लहर का कहर देश में घटना शुरू हुआ लेकिन Black Fungus और White Fungus ने कोहराम मचा दिया। अब Madhya Pradesh के Indore में Green Fungus का पहला मामला सामने आया है। यहां के Aurobindo Hospital में 34 वर्षीय एक शख्स के फेफड़ों और साइनस में Aspergillus Fungus मिला। इस शख्स का इलाज अब Mumbai में चल रहा है।
यह भी पढ़ें FIR Against Twitter – बुजुर्ग से पिटाई के मामले में ट्विटर समेत 9 पर FIR दर्ज, पढ़ें खबर
Green Fungus : डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण Black Fungus और White Fungus दोनों से बहुत खतरनाक है। जानकारी के मुताबिक, Indore के Manik Bagh Road पर रहने वाले Vishal Sridhar को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद वह घर गए, लेकिन पोस्ट कोविड के चलते उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनके फेफड़ों और साइनस में Aspergillus Fungus मिला, जिसकी पहचान Green Fungus के रूप में हुई।
मरीज में अलग-अलग तरह के लक्षण आए नजर
डॉक्टरों ने बताया कि Vishal Sridhar के फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें Chartered Plane से Mumbai भेजा गया। अब Hinduja Hospital में उनका इलाज चल रहा है। करीब डेढ़ महीने पहले विशाल इलाज के लिए आए तो उनके दाएं फेफड़े में पीव भरा हुआ था। डॉक्टरों ने पीव निकालने का काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे। इलाज के दौरान मरीज में अलग-अलग तरह के लक्षण नजर आए। उनका बुखार भी 103 डिग्री से कम नहीं हुआ। Aspergillus Fungus को सामान्य भाषा में Yellow Fungus और Green Fungus कहा जाता है, जो कभी-कभी Brown Fungus के रूप में भी मिलता है। डॉक्टरों का मानना है कि Green Fungus का यह पहला मामला है, जिसकी जांच की जा रही है। यह Fungus Lungs को काफी तेजी से संक्रमित करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------