मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन असफलताओं से परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। सैमसन ने पहले मैच में धुआंधार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में रॉयल्स को पंजाब किंग्स के हाथों करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सैमसन का बल्ला नहीं चल पाया था।
आईपीएल में जोखिम भरे शॉट खेलने जरूरी
रॉयल्स की चेन्नई के हाथों 45 रन की हार के बाद सैमसन ने सोमवार की रात संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”असल में खेल के इस प्रारूप में ऐसा होता रहता है। मेरा मानना है कि आईपीएल में जोखिम भरे शॉट खेलने जरूरी होते हैं। मैंने पहले भी कहा था कि जब मुझे सफलता मिली तब मैंने काफी जोखिम उठाया। यही वजह है कि मैंने शतक लगाया। इसलिए यह उस दिन और आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है।”उन्होंने कहा, ”असल में मैं अपने शॉट पर अंकुश नहीं लगाना चाहता हूं। मैं अपने शॉट खेलना चाहता हूं और उसी अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहता हूं जो मुझे पसंद है। इसलिए मुझे अपनी राह में आने वाली असफलताएं भी मंजूर हैं। मैं आउट होने को लेकर चिंतित नहीं हूं लेकिन मैं आगामी मैचों में टीम की जीत में योगदान भी देना चाहता हूं।”
आईपीएल लंबी अवधि का टूर्नामेंट
अच्छे प्रदर्शन का दबाव हमेशा रहता है। जब आप आईपीएल में खेलते हैं तो दबाव रहता है। कुछ अवसरों पर आपको सफलता मिलती है और कुछ अवसरों पर आप नाकाम रहते हो। आईपीएल लंबी अवधि का टूर्नामेंट है और आपको लगातार 14 मैच खेलने होते है। ऐसे में कुछ मैचों में असफल होना सामान्य बात है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------