कोलकाता (वीकैंड रिपोर्ट) : बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां का 20 मई को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही अरिजीत सिंह की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
20 मई की सुबह 11 बजे से अरिजीत की मां की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। वहीं कुछ दिन पहले ही ऐक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी और फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अरिजीत की मां की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि उन्हें A- ब्लड की सख्त जरूरत है। स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि अरिजीत सिंह की मां कोलकाता के AMRI, ढाकुरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनके लिए ब्लड डोनर पुरुष ही चाहिए।
गुरूवार को इलाज के दौरान दिन में 11 बजे के करीबी उन्होंने अंतिम सांस ली। अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह के निधन से गायक के परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है। मनोरंजन जगत की हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये अपना शोक व्यक्त कर रही है। आज फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में शुमार अरिजीत सिंह को बचपन से ही गायन में रुचि थी। उन्हें संगीत की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही अपनी मां से ही मिली थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------