मुंबई (वीकेंड रिपोर्ट) : नागपुर से मुंबई के लिए उड़े एक मेडिकल हवाई जहाज़ में गड़बड़ी आयी। इसके बाद इसे सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। टेक ऑफ के बाद एयर एंबुलेंस का पहिया निकल जाने की वजह से मुंबई एयर पोर्ट पर फुल इमर्जेंसी की घोषणा की गई थी। क्रैश लैंडिंग के डर के बीच हवाई जहाज़ को सुरक्षित उतार लिया गया और क्रू मेंबर सहित इसमें सवार सभी 5 लोग सुरक्षित हैं।
हवाई जहाज़ में एक मरीज,एक उनका रिश्तेदार, एक डॉक्टर और दो क्रू मेंबर सवार थे। नागपुर में टेक ऑफ के बाद हवाई जहाज़ का पहिया निकल गया था। मुंबई एयरपोर्ट को तुरंत अलर्ट किया गया। सूचना मिलते ही छत्रपति शिवाजी महाराज इंटनेशनल एयरपोर्ट पर पूरी तैयारी कर ली गई और इसे सुरक्षित लैंड करा लिया गया।
मुंबई एयरपोर्ट के प्रतिनिधि, की ओर से बताया गया कि इस विमान ने रात 9:09 मिनट पर बेली लैंडिंग की। इमर्जेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही यहां तैयारी कर ली गई थी। फायर फाइटर्स, रेस्क्यू रिस्पॉंडर्स, सीआईएसएफ, मेडिकल टीम सहित एयरपोर्ट इमर्जेंसी टीम को तुरंत मार्ग पर नियुक्त कर दिया गया था। हवाई जहाज़ में आग ना लगे इसके लिए मार्ग नंबर 27 पर फोम बिझाया गया था। लैंडिग के बाद तुरंत सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------