मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Maharashtra Hospital Death Update : महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में देर रात सात और मरीजों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे बताए जा रहे हैं। बीते दिन खबर आई थी कि अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। 48 घंटों के बाद शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इन 31 मरीजों में से 16 बच्चे थे। इसके बाद से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है।
Maharashtra Hospital Death Update : महाराष्ट्र के मराठवाडा क्षेत्र के दूसरे प्रमुख सरकारी अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की मौत पर सवाल उठ रहे है। शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 30 सितंबर की रात 12 बजे से 1 अक्टूबर की रात 12 बजे तक 24 मरीजों की मौत हो गयी। इसमें डेढ़ से तीन दिन के नवजात भी शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर थी। इसके साथ ही सर्पदंश, जहर खाने व अन्य बीमारियों से पीड़ित 12 मरीजों की मौत हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------