ADVERTISEMENT
लुधियना (वीकैंड रिपोर्ट): बस्ती जोधेवाल इलाके के नजदीक पड़ती एक फैक्ट्री (factory) में छापेमारी करते हुए जिला टास्क फोर्स की टीम ने 11 बाल मजदूर को रिहा करवाने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि सभी बाल मजदूरों की उम्र करीब 14 वर्ष से कम है, जिन्हें प्रबंधकों द्वारा मिनिमम वेजेस (Minimum Wages) से भी कम वेतन दिया जा रहा था और उसके एवज में 10 से 12 घंटे तक बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। लेबर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट लेबर कमिश्नर मामले की जांच में जुट गए है।