लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing Outside School : पंजाब में गैंगवार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। यहां के लादिया खुर्द हैबोवाल स्थित अमृत इंडो कैनेडियन स्कूल (Amrit Indo Canadian School) के बार फायरिंग होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने स्कूल के 1 नं. गेट पर गोलियां चला दी। हैरानी की बात है कि इस बात का पता उस समय लगा जब स्कूल प्रशासन ने सी.सी.टी.फुटेज चेक की।
यह भी पढ़ें : Khalistan Movement at Faridkot – पार्क की दीवार पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने पेंट से मिटाया
Firing Outside School : स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल के गेट नंबर 1 से एंट्री बंद है, जिस कारण इस बार नहीं पता लगा। इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर ADCP 3 अश्वनी गोटियाल, ACP तलविंदर सिंह, थाना हैबोवाल और सराभा नगर की टीम पहुंची। घटना स्थल से पुलिस ने 3 खोल बरामद किए। शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि स्कूल के बाहर 6-7 फायर किए गए है। फिलहाल सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाया जाएगा।