नई दिल्ली (डीएनआर) : सुरक्षित यौन संबंधों का आनंद उठाने में कंडोम सबसे अधिक कारगर है। सुरक्षा के साथ-साथ अगर कंडोम में रजामंदी वाला एंगल जुड़ जाए तो काफी बेहतर है। इसी को ध्यान में रखते हुए अर्जेंटीना की कंपनी तुलीपन ने कंसेंट कंडोम मार्केट में उतारा है। इस कंडोम की खासियत ये है कि ये कंडोम जिस बॉक्स में रखा जाता है उस बॉक्स को खोलने के लिए दो लोगों को एक साथ बॉक्स के दो छोरों को दबाना होगा। यानि यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम का प्रयोग करने के लिए आपको दूसरे साथी की मदद की भी जरूरत पडेÞगा। अपने उत्पाद के बारे में कंपनी तुलीपन का कहना है कि वह सेफ और सहमति वाले संबंधों को प्रमुखता देता है। अगर पार्टनर की सहमति से संबंध बनते हैं तो इसमें प्लेजर के साथ-साथ रिलेशनशिप के भी मजबूत होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। तुलीपन अर्जेंटीना इस कॉन्डोम को एक मुहिम के तहत प्रचारित कर रहा है। इसके लिए एक खास नारा भी दिया गया है। कंसेंट कॉन्डोम की टैग लाइन है, यह छोटा बॉक्स दो लोगों से ही क्यों खुलता है? क्योंकि, इसी तरह सहमति से रिलेशनशिप मजबूत होता है। फिलहाल यह कॉन्डम ब्यूनस आयर्स में फ्री में बांटा गया है। https://twitter.com/i/status/1110907960593711104 ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------