

तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) : तरनतारन के गांव कैरों में बुध देर रात नशा तस्कर, उसके बेटे, दो बहू और एक नौकर की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से मृतक के छोटे बेटे को नशे की हालत में पकड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलजिंदर सिंह, थाना प्रभारी अजय खुल्लर समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया।
मृतकों की पहचान बृजलाल, उसके बेटे बंटी (25), बहू अमन पत्नी परमजीत पम्मा, जस पत्नी बख्शीश सोना और ड्राइवर गुरसाहिब सिंह (35) पुत्र बख्शीश सिंह के तौर पर हुई है। वहीं दोनों बहुओं के चार बच्चे सुरक्षित हैं। मृतक महिलाओं के पति पम्मा और सोना का नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव कैरों में बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बृजलाल ने अपने नौकर गुरसाहिब सिंह को फोन कर तुरंत अपने घर आने को कहा। गुरसाहिब ने अपने परिवार को बताया कि बृजलाल के घर में हंगामा हो रहा है। परिजनों ने मना भी किया लेकिन गुरसाहिब नहीं रुका। गुरुवार सुबह पौने पांच बजे घर की छोटी बच्ची परी ने पड़ोसियों को बताया कि रात को झगड़ा हुआ था और सारे सो गए हैं।
लोग घर पहुंचे तो बृजलाल और उसके नौकर गुरसाहिब के शव एक कमरे में खून से सने पड़े थे। दूसरे कमरे में बेटे बंटी का शव पड़ा था। पुत्रवधू अमन और छोटी पुत्रवधू जस्सी का शव भी अलग अलग कमरों से बरामद हुआ। सभी का गला काटा गया था। मरने वाली दोनों बहुओं के चार बच्चों को हत्यारों ने कुछ नहीं कहा। रात भर मासूम शवों के साथ ही लेटे रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




