मेष:
मेष राशि के जातकों के साहस में वृद्धि होगी। परिजनों का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा लेकिन इस सप्ताह किसी से सोच-समझकर ही वादा करना होगा अन्यथा पूरे नहीं होने पर आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। करिअर-कारोबार की दिशा में शुभ समाचार प्राप्त होंगे। इस कोरोनाकाल में भी आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय शुभ है।
उपाय : ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ का एक माला जाप करें।
वृष:
वृष राशि के जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की बहुत जरूरत है क्योंकि बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर्स या जूनियर्स के साथ वाद-विवाद करने से बचें। किसी भी सूरत में स्वयं पर नकारात्मक बातों को हावी ना होने दें। कमीशन पर काम करने वालों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस दौरान किसी बड़ी योजना में सोच-समझकर धन निवेश करें।
उपाय : सुंदरकांड का पाठ करें।
मिथुन:
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही साथ दूसरों से अपेक्षा रखने की बजाय स्वंय की ताकत एवं क्षमता के बल पर आगे बढ़ना होगा। करिअर-कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले शुभचिंतकों अथवा विशेषज्ञों की सलाह लेना न भूलें। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षमता में निखार आयेगा। लव पार्टनर के साथ चली आ रही अनबन खत्म होगी।
उपाय : तुलसी जी में जल चढ़ाएं और माता को खीर का भोग लगाएं।
कर्क:
सप्ताह के प्रारंभ में आपका मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है। परिवार से जुड़े किसी बड़े फैसले को लेते समय परिजनों से मदभेद हो सकता है। पारिवारिक समस्याओं को सुलझाते समय दूसरों की भावनाओं की अनदेखी बिल्कुल न करें। अपनी कार्य क्षमता और योग्यता पर पूरा विश्वास रखें। निश्चित रूप से आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और परिस्थितियां बेहतर होगा। स्वयं के साथ इस सप्ताह अपनी माता की सेहत का विशेष ख्याल रखें।
उपाय : सफेद वस्तुओं जैसे चीनी, चावल, दूध आदि का दान करें।
सिंह:
तंदुरुस्ती हजार नियामत है, इस बात को इस सप्ताह आपको अच्छी तरह से याद रखना होगा। अपने काम-काज के साथ अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के प्रारंभ में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है हालांकि आपके एक कदम पीछे खींचते ही जल्द ही मनमुटाव दूर होगा और दांपत्य जीवन में मधुरता आ जायेगी।
उपाय: किसी मंदिर में धार्मिक पुस्तकें दान करें।
कन्या:
सप्ताह के प्रारंभ में किसी प्रियजन की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है। घर की मरम्मत पर जेब से अधिक खर्च हो सकता है। अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ को मिलाकर काम करने पर ही आप कार्यक्षेत्र की चुनौतियों पर आसानी से पा सकेंगे। श्रम के साथ स्मार्ट वर्क करने पर सिर्फ सफलता ही नहीं सम्मान भी हासिल होगा। प्रेम संबंधों को परिजनों की स्वीकृति मिल सकती है और वह विवाह में तब्दील हो सकती है।
उपाय: किन्नरों को हरे रंग के वस्त्र दान करें।
तुला:
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटके कार्य में गति आयेगी। भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति के मामलों में फैसला आपके पक्ष में जायेगा। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे। चाहे-अनचाहे करिअर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।
उपाय: छोटी कन्याओं को खाने-पीने की वस्तुएं दान में दें।
वृश्चिक:
वृश्चिक राशि के जातकों को सप्ताह के प्रारंभ में गुप्त शत्रुओं से बहुत सावधान रहने की जरूरत है। दूसरे के बहकावे में आने से बचें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ मेल-जोल बढ़ाने से बचें। सप्ताह के मध्य में ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस दौरान वाद-विवाद से बचें। छोटे कारोबारियों के मुकाबले बड़े कारोबारियों के सामने ज्यादा चुनौतियां रहेंगी।
उपाय: नित्य हनुमत उपासना करें।
धनु:
सप्ताह की शुरुआत में अपनी सेहत को लेकर अत्यंत सावधान रहने की जरूरत रहेगी। इस दौरान कोई पुराना रोग उभर सकता है। वाहन धीरे चलाएं अन्यथा चोट के शिकार हो सकते हैं। भूमि-भवन से संबंधित विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी में ले जाने के आपसी सहमति से सुलझाना बेहतर रहेगा। करिअर-कारोबार की दिशा में मनोवांछित सफलता प्राप्ति के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
उपाय: गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित चीजें दान में दें।
मकर:
मकर राशि के जातकों को करिअर और कारोबार में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचना चाहिए। अपनी जेब के अनुसार खर्च करें, नहीं तो उधार लेने की नौबत तक आ सकती है। किसी भी कागज पर बगैर ठीक से पढ़े साइन न करें। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे के प्रवेश से गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। संकट के समय में किसी प्रियजन अथवा विश्वासपात्र के साथ छोड़ देने से मन निराश रहेगा। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।
उपाय: हनुमत उपासना करें।
कुंभ:
सप्ताह के प्रारंभ में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं लेकिन सहयोगियों की मदद से आप उनसे पार पाने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है। सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने से परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। इस दौरान करिअर-कारोबार में अपेक्षित सफलता मिल सकती है।
उपाय: शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल में तिल मिलाकर दिया जलाएं।
मीन:
इस सप्ताह यदि आप अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस करते हुए आगे बढ़ते हैं तो आपको निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे में हाथ आए अवसर को भूलकर भी न जानें दे, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को पद के साथ कुछ चुनौतियों और जिम्मेदारियों को भी गले लगाना पड़ सकता है।
उपाय: भगवान विष्णु की पूजा करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------