
जालंधर (ब्यूरो) : पुरे देश में चुनावों का मौसम चल रहा है ऐसे में वोटर को भी मौका मिला है कि वह अपने इलाके में पार्टियों द्वारा किये गए कामों का आकलन करे। पर शहर के वार्ड नं.69 के वासियों को शायद ये जहमत भी न उठानी पड़े क्योंकि वार्ड के हालात ही मौजूद पार्षद के कार्यों का बखूबी बखान कर रहे हैं। वार्ड में जगह जगह कूड़े के ढेर तो पहले ही लगे थे ऊपर से बंद सीवरेज ने ये बता दिया की मौजूदा पार्षद जिस भी पार्टी का हो उस पार्टी को तो वोट देने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि जिस पार्टी का पार्षद सही से काम नहीं कर रहा उसका सांसद क्या काम करेगा। शायद इसी वजह से चौधरी संतोख सिंह को हर जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में जब हमारे संवाददाता ने पार्षद से संपर्क करना चाहा तो फ़ोन पार्षद सरफो देवी के पुत्र ने उठाया और जब पार्षद पुत्र रमन भगत से समसया के बारे में पूछने पर उन्होंने खुद को इस बात से अनभिज्ञ बताते हुए सीवरेज को इलेक्शन के बाद साफ़ करवाने की बात कह डाली। अब भला कोई पूछे की क्या तब तक लोग उस बंद सीवरेज की बदबू सूंघते रहे क्या? इससे तो ऐसा ही लगता है कि शायद अपने ही नहीं चाहते की इस बार चौधरी संतोख सिंह जीते। बाकि देखते हैं जनता आखिर किसे चुनती है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










