जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Voting Update Jalandhar Kapurthala : रविवार को पूरे पंजाब की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर जा रहे हैं। जालंधर में कुल 9 विधान सभा सीटेेेें हैं। अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार शहरों के मुकाबले गाँवों के इलाकों में वोटिंग ज्यादा हो रही है। जालंधर व कपूरथला की बात करें तो 5:00 बजे तक जालंधऱ में कुल 54.2 प्रतिशत वोट ही पड़े हैं। इनमें से सबसे अधिक वोट शाहकोट में पड़े हैं जबकि सबसे कम जालंधर सैंट्रल में वोटिंग हुई है। शाहकोट में 5:00 बजे तक 57.8 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
यह भी पढ़ें : Toll free No For Election Complaint – 9 हलकों में 1975 बूथों पर सुचारू वोटिंग करवाने के लिए प्रशासन तैयार, जारी किया टोल फ्री कंप्लेंट नंबर
Voting Update Jalandhar Kapurthala : इसी तरह आदमपुर में 56.9 प्रतिशत, जालंधर कैंट में 54.5 प्रतिशत, जालंधर नार्थ में 55 प्रतिशत, जालंधर सेंट्रल में 48.9 प्रतिशत, जालंधर वैस्ट में 50.7 प्रतिशत, करतारपुर में 55.2 प्रतिशत, नकोदर में 53.8 प्रतिशत व फिलौर में 5:00 बजे तक 54.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
कपूरथला में भी यही हाल
वहीं कपूरथला की बात करें तो यहां पर चार विधानसभा हलके हैं। यहां पर भी शहरों के मुकाबले गाँवों में वोटिंग ज्यादा हुई है। यहां पर सबसे अधिक वोटिंग सुलतानपुर लोधी में हुई है। यहां 55.09 प्रतिशत वोट पड़े हैं। सबसे कम फगवाड़ा में 45.2 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं भुलत्थ में 50.07 और कपूरथला में 46.3 प्रतिशत वोट ही पड़े हैं।