
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): मातृ भाषा पंजाबी में रस भरे गीतों और सुदृढ़ संस्कृति भरे माहौल को बनाने वाले गीतकार विजय धम्मी (धम्मी हेरां वाले) की पुस्तक जग जियूंदियां दे मेले का आज जालंधर के प्रैस क्लब में विमोचन किया गया। इस किजाब में शामिल गीत गत समय में विभिन्न गायक कलाकारों की आवाज़ में रिकार्ड किए जा चुके हैं। साहिबदीप पब्लिकेशन भीखी (मानसा) की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक के गीतों को गायक हंस राज हंस, सरदूल सिकंदर, हरभजन मान, अमरिंदर गिल, नच्छत्तर गिल, कंठ कलेर, दर्शन रंगीला, मलकीत, जैजी बैंस, कुलदीप मलिक, सुखजिंदर शिंदा, नूरां सिस्टर्ज, कमलजीत नीरू, साबर कोटी और जसवीर जस्सी के अलावा और भी कई नामवर गायक अपनी मधुर आवाज दे चुके हैं। विजय नकोदर के पास गांव हेरां का वासी है और उसने जालंधर के खालसा कॉलेज से ग्रैजुएशन की है। वह पिछले तीन दशकों से विभिन्न गायकों व फिल्मों के लिए गीत लिख रहा है। उनके इस साहित्यक गीतों के सफर को किताब के रूप में सजीव करते समय इस मौके पर सुप्रसिद्ध गायक फिरोज़ खान, कंठ कलेर, दलविंदर दयालपुरी, गीतकार व गायक जग्गी सिंह, पंजाबी जगृती मंच के दीपक बाली, सतनाम मानक, संगीतकार जस्सी निहालुवाल सहित पत्रकारिता की दुनिया के कई जाने माने चेहरे उपस्थित थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




