
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पूरे पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है ऐसी अफवाहें सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों के अनुसार पंजाब में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर नया समय रात्रि 7:00 से सुबह 7:00 तक कर दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है। जबकि वीकैंड रिपोर्ट की टीम ने जब इस बात की पड़ताल की तो सच सामने आया।
सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से ही एक वीडियो वायरल की जा रही थी जिसमें कि पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय रात्रि 7:00 से सुबह 7:00 तक बताया जा रहा था। इसके बाद एक टेक्स्ट मैसेज भी वायरल हुआ जिस में भी समय के बदलाव के बारे में बताया गया। टीम द्वारा की गई पड़ताल में यह सामने आया कि सरकार द्वारा अभी तक ऐसी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है जिसमें समय के बदलाव के बारे में घोषणा की गई हो।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज संभवत पिछले साल के हैं क्योंकि पिछले साल इन्हीं दिनों में सरकार द्वारा कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया था। पड़ताल में यह साबित हुआ कि अभी तक ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है जिसमें नाइट कर्फ्यू का समय बदला गया हो।
पंजाब में अब तक जहां भी नाइट कर्फ्यू है उसका समय रात्रि 9:00 से सुबह 5:00 तक ही है।
वीकैंड रिपोर्ट अपने पाठकों से यह निवेदन करता है कि कोई भी सूचना बिना पुष्टि की है आगे फॉरवर्ड ना करें। सूचना के लिए पुख्ता माध्यम वाह सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर लगाई गई खबरों पर यकीन करें। वी कैन रिपोर्ट आपको तथ्य आधारित खबरें देने के लिए वचनबद्ध है व झूठी सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी प्रयासरत है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











