मेष
आज आप अपने आपको एक सुखी इंसान महसूस करेंगे। आपके चारों ओर प्रसन्नता पूर्ण वातावरण बना रहेगा।
वृषभ
आज आप एक सुखी मनुष्य का सा जीवन जी सकेंगे। आज आप किसी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मिथुन
संतान के लिए उपलब्धि का दिन है. दिन धर्म—कर्म में बीत सकता है. सामाजिक पद—प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।
कर्क
भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे। ससुराल पक्ष से भी सम्मान मिलता दिख रहा है। आज हनुमानजी की पूजा अवश्य करें, लाभ होगा.
सिंह
आज पारिवारिक संबंध परिपूर्ण और सहयोग पूर्ण नहीं रहेंगे। आप विभिन्न निजी कार्यों को करने के लिए सक्रियता पूर्वक भाग लेंगे और उन में सफलता प्राप्त करेंगे।
कन्या
संतान को धार्मिक कार्यों में जुटे देख आज मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आप की रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी।
तुला
आप आज जीवन में अनेक भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगा कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आप शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. इसके बावजूद भी आप जो कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी।
धनु
सामाजिक व धार्मिक कार्य में आपका महत्व बढ़ेगा। परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह कारगर साबित होगी। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी।
मकर
किसी कठिन दौर से गुजरते समय याद रखना है कि अंधेरे के बाद सवेरा जरूर होता है। आज आप इस सच्चाई का सामना करेंगे।
कुंभ
अपने अतीत को भूल कर वर्तमान में कदम बढ़ाएंगे। जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक लेना पड़ेगा. आज संतान से सुख प्राप्त होगा.
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपने जो उम्मीदें संजोकर रखी थीं आज उनको पूरा होता देख आपका मन खिल उठेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------