मेष
आज का दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आ सकता है. आप खुद को ऊर्जा से भरे हुए महसूस करेंगे. आपकी निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है. दफ्तर में सभी के साथ समन्वय बनाकर रखें. फिजूल के विवादों से बचें और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें. जीवनसाथी को प्यार के साथ-साथ सम्मान भी दें.
वृषभ
आज आपके तेवर कुछ ज्यादा ही सख्त हो सकते हैं. कोई बड़ा या जोखिम भरा फैसला न लें. नौकरी व व्यवसाय की स्थिति अच्छी है. चुनौतियों का सामना करना आप लोगों को अब आने वाले दिनों में सीखना चाहिए. दिन काफी ही शुभ साबित हो सकता है आपके लिए. आज आप आर्थिक अवसरों को प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी व्यवसायिक ताकत लगा देंगे.
मिथुन
आज आप अपने भविष्य के बारे में सोच-विचार करेंगे. परिवार में सब कुछ बेहतर बना रहेगा. कार्यस्थल पर दूसरे लोगों का सहयोग मिलेगा. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. दोस्तों के साथ किसी विषय पर बैठकर बातचीत होगी. सफलता के नए रास्ते मिलने के योग हैं. संतान के किसी कार्य में विजयी होने से आपकी खुशियों में इजाफा होगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
कर्क
आज आपको बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप इन अवसरों का कितना लाभ उठा पाते हैं. यदि आप सही दिशा में काम करते हैं, तो आप निश्चित रूप से प्रगति करेंगे. उचित विचार के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लें. कुछ नई योजनाएं भी बनाई और कार्यान्वित की जा सकती है. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा. परिवार के साथ आप किसी पूजा स्थल पर जा सकते हैं.
सिंह
आप अपनी समझदारी से कठिन काम भी सरलता से पूरा कर लेंगे. किसी और से मुलाकात होगी. कुछ लोगों की आने वाले दिनों में परेशानियां खत्म होने वाली है. आपकी इन खूबियों का जादुई असर होगा व सारी परेशानियां खुद ही खत्म हो जाएंगी. आपकी मेहनत आगे चलकर आपके लिए बहुत कारगर साबित होगी. घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
कन्या
आज आपको करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. आपको कई नई चीजों को समझने के प्रति उत्सुक रहेंगे. आपको कहीं से शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. आज कई तरह के लोग आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे. ऑफिस में अधिकारियों से किसी खास मुद्दे पर बातचीत होगी. आज व्यवसायिक यात्रा लाभपूर्ण रहेगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
तुला
व्यावसायिक संदर्भ में आशावादी दृष्टिकोण के साथ कार्यस्थल पर आप बहुत ऊर्जावान रहेंगे. आप अपने व्यवहार में अत्यधिक सफल होंगे और ग्राहकों के साथ स्थायी संबंध बनाएंगे. आप अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बेहतर अवसरों का सुचारु रूप से लाभ उठाएंगे. आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप बच्चों से खुश रहेंगे और अपने जीवनसाथी के साथ संतोषप्रद जीवन का लाभ उठाएंगे.
वृश्चिक
सामाजिक समारोह में शामिल होने में आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अपने पैसे की स्तिथि को लेके इतना भी लापरवाह न हो जाएं कि आप अपना पैसा कहीं फंसाते चले जाएं. जीवनसाथी की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आने वाला समय आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित होगा. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.
धनु
आज अचानक कहीं से धन लाभ होगा. इससे आर्थिक पक्ष में मजबूती आयेगी. आप किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. आपको पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. आज किसी नये संबंध के जुड़ने के योग बन रहे है. आप अपने बच्चों का रिश्तों फाइनल कर सकते हैं. बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन है. पढ़ाई में आपका पूरा मन लगेगा.
मकर
व्यापारी आज अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रगति करेंगे. आपको अपने दोस्तों से लाभ मिल सकता है और सरकारी अफसर आपकी मदद कर सकते हैं. आने वाले दिनों में आपकी कमाई बहुत बढ़ जाएगी और आपको विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा. नए अधिग्रहण भी संभव हैं. आपकी सामाजिक स्थिति में उन्नति और आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी.
कुंभ
आज विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी. मन शांत तथा प्रसन्न रह सकता है. छात्र शैक्षणिक मोर्चे पर चमकेंगे. आज सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशानी दे सकती हैं. आप अपनी क्षमता जताने में कोई कसर न छोड़ें. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. यदि आपका मन भारी हो गया तो आप परिवार के साथ समय बिताएं.
मीन
आज भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी. पैसा कमाने का कोई शार्टकट तरीका अपनाएंगे. जीवनसाथी को खुश करने के लिए आप उन्हें कोई अच्छा-सा गिफ्ट देंगे. परिवार में सबके साथ रिश्ते बेहतर बने रहेंगे. अपने स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए आपको ताजे फलों का सेवन करना चाहिए. इस राशि के जो लोग कवि हैं, आज वो किसी नई कविता की रचना करेंगे. आपकी लेखन कला से लोग प्रभावित होंगे.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------