मेष
मेष राशि के जातक ऊर्जा, उत्साह से भरे हुए रहेंगे। सूर्य का अपनी उच्च राशि में गोचर आपके लिए बहुत ही फलदायक रहने वाला है। आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे। कमाई के लिहाज से अच्छा दिन है। मान-सम्मान और धन दोनों की प्राप्ति होगी।
वृषभ
वृष राशि के जातकों को विदेश से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। विदेशी संगठन से जुड़े हुए लोगों को ट्रांसफर की संभावना बन रही है। आर्थिक लिहाज से दिन अच्छा है। भूमि भवन में निवेश की संभावनाएं बनी हुई है।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों को व्यवसायिक सफलता मिलेगी। प्रभावशाली व्यक्ति आपके कैरियर में सहायक बनेंगे। अपने पराक्रम को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। सही दिशा में प्रयास करने से लाभ होने की अच्छी संभावनाएं बनेंगी। खर्चों को नियंत्रित रखना जरूरी है।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए मान सम्मान दिलाने वाला दिन है। पारिवारिक व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय को सफलता के शिखर पर ले जा पाएंगे। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को ऑफर लेटर मिल सकता है। कमाई अच्छी होगी। जिसे संचित कर पाएंगे।
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए भाग्य सहायक बनेगा। सोच आशावादी रहेगी। यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यस्थल के वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलने से आपके प्रोजेक्ट सही ढंग से आगे बढ़ पाएंगे। मान सम्मान बढ़ेगा। कमाई अच्छी होगी।
कन्या
कन्या राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। कार्य स्थल पर अपेक्षित मान-सम्मान ना मिलने की वजह से नौकरी बदलने से संबंधित विचार मन में आ सकते हैं। परंतु समय अनुकूल नहीं है। कुछ समय इंतजार करें और जल्दीबाजी में कोई भी फैसला न लें।
तुला
तुला राशि के जातकों के व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ देने वाला दिन है। व्यापार विस्तार की योजनाएं बनेंगी। आपकी बातचीत प्रभावी रहेगी, जो नए अनुबंध कराने में सहायक बनेगी। बाजार में साख बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा। कमाई के नए स्रोत विकसित करने में कामयाब रहेंगे।
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उपलब्धियां प्रदान करने वाला समय है। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में सफलता प्राप्त होगी। आपके प्रतिद्वंदी आपका कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएंगे। अटका हुआ पैसा वापस पाने के लिए प्रयास करने से लाभ होगा।
धनु
धनु राशि के जातकों को नए अवसरों की प्राप्ति होगी। आपकी सोच समाधान परक रहेगी। दूसरों पर अपने विचार थोपने का प्रयास ना करें, धैर्य और संयम से काम लें। पुराने फंसे हुए पैसे मिलने से कर्ज चुकाने में कामयाब होंगे।
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर मिश्रित फल देने वाला रहेगा। व्यावसायिक मामलों में अपेक्षित सफलता नहीं मिलेगी, कोई ना कोई बाधाएं खड़ी रहेंगी। अधिकारी भी आपके ऊपर दबाव बनाने का प्रयास कर सकते हैं।अपने काम को पूरा करने का प्रयास करें।
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के कार्य कौशल में वृद्धि होगी। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। जोखिम पूर्ण कार्यो को भी जोश और उत्साह के साथ पूरा करेंगे। व्यापारियों की अच्छी कमाई होने की संभावना बनी हुई है।
मीन
मीन राशि के जातकों को कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अंहकार रिश्तो को खराब कर सकता है। कामकाज के विस्तार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो उसके लिए अच्छा समय है। रुका हुआ धन भी आपको वापस मिल सकता है। कमाई के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------