जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू चंडीगढ़ के पास हुए सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। वह जालंधर से चंडीगढ़ जा रहे थे। नवांशहर के पास उनकी फार्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि नवांशहर से निकलते ही गांव जड़ाला के पास अचानक सामने एक ट्रैक्टर-ट्राली आ गई और उनकी कार उससे जा टकराई। हादसे में विधायक सुशील रिंकू, उनके गनमैन विक्रम और ड्राइवर विकी को चोटें आई हैं। सभी को नवांशहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। राहत की बात है कि विधायक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि सुबह 10:30 बजे के करीब गांव जाडला के पास अचानक की ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर आ गई और विधायक सुशील रिंकू की फॉर्च्यूनर गाड़ी की उससे टक्कर हो गई। विधायक सुशील रिंकू के सीने पर चोट आई है जबकि ड्राइवर विक्की की टांग पर गहरी चोट है।
सीट बेल्ट पहने होने कारण बाल-बाल बचे
सुशील रिंकू गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे थे और सीट बेल्ट लगाई हुई थी। इस कारण काफी बचाव हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया भी मौके पर पहुंच गए थे। जालंधर के पार्षद जगदीश समराय ने भी नवांशहर के अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना है।
हाईवे पर जगह-जगह बने कट बने मुसीबत, काठगढ़ में गई थी तीन युवकों की जान
विधायक सुशील रिंकू की कार का एक्सीडेंट नवांशहर-बलाचौर मार्ग पर स्थित गांव जाडला मोड़ पर हुआ है। मोड़ पर बने कट पर गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का कारण बनी है। बता दें कि हाईवे पर कई कट बने हैं जिन पर गलत साइड से आ रहे वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लंबी दूरी तय करने के बजाय वाहन चालक गलत साइड से कट पार करते हैं। पिछले दिनों ऐसी ही एक दुर्घटना में काठगढ़ में ट्रैक्टर-ट्राली से मोटरसाइकिल टकरा गई थी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------