जालंधर के पटेल चौंक के नज़दीक साईं दास स्कूल की ग्राउंड में होगा भव्य आयोजन
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Shrimad Bhagwat by Jya Kishori : विश्व विख्यात भागवत कथा वाचक जया किशोरी पंजाब के शहर जालंधर में पहली बार श्रीमद्भागवत कथा का ज्ञान रस बरसाने पधार रहीं हैं। इस संबंध में जानकारी देने के लिए जालंधर सैंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा व श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार द्वारा सर्किट हाउस में प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया।
इसी संबंध मे जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि श्री कष्ट निवारण बालाजी सेवा परिवार की ओर से जालंधर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन साई दास स्कूल की ग्राउंड पटेल चौंक में 20 फरवरी से 26 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस श्रीमद् भागवत कथा के प्रत्येक दिन भगवान के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया जाएगा और 26 फरवरी को इस कथा का समापन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया जाएगा। इस मौके पर महेश मखीजा, राहुल बाहरी, हितेश चड्ढा, दीपक भल्ला, शिवम मदान भी मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------