जालंधर (वरुण गुप्ता) : अवैध इमारतों की सीलिंग को लेकर नगर निगम पर पिक एंड चूज पॉलिसी अपनाने का इलज़ाम लग रहा है और भले ही नगर निगम ने अवैध इमारतों को चुन-चुन कर सील करना शुरू किया है पर निगम का अवैध निर्माणों पर एक्शन जोरो पर है। इसी कड़ी में आज निगम अधिकारी एटीपी सतीश मल्होत्रा व इंस्पेक्टर आर एस टिवाणा की अगुवाई में धन्न मोहल्ला, सोढल रोड, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर नहर पर स्थित सैनिटरी शोरूम, गुलाब देवी रोड पर चार दुकाने, मॉडल टाउन ब्लू फॉक्स के ऊपर की ईमारत, मोता सिंह नगर में आइलेट्स के ऑफिस व रामामंडी सहित कुल 14 जगह सीलिंग की। इस मौके निगम टीम में इंस्पेक्टर पूजा मान, हरप्रीत कौर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की ये कार्यवाही कल भी जारी रह सकती है। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------