

A Separate Part Will Be Kept For Dalit Development In The Punjab Budget Will Keep SC Welfare Bill In Cabinet, 31.94% Population Will Be Monitored, Sidhu Will Hold Meeting On Friday

जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : SC Welfare Bill In Cabinet पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दलित वोट बैंक को लुभाने के लिए कैप्टन सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए है। इसी क्रम में वीरवार को CM ने ऐलान किया कि पंजाब के बजट में दलित भलाई के लिए अलग से हिस्सा रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने वीरवार को ही इसे लेकर पंजाब एससी वेलफेयर बिल 2021 को पंजाब कैबिनेट में रखने की मंजूरी दे दी। ये बिल विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। इस बिल के जरिये कांग्रेस पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की 31.94% दलित आबादी को अपने पक्ष में भुनाना चाहती है। खास बात यह है कि पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान नवजोत सिद्धू ने भी शुक्रवार को ही सूबे के दलित विधायकों की बैठक बुलाई है।
दलितों की भलाई के लिए पंजाब स्टेट वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑफ शेड्यूल कास्ट सब एलोकेशन बिल 2021 लाएगी सरकार
SC Welfare Bill In Cabinet by Punjab Govt. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब स्टेट वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ऑफ शेड्यूल कास्ट सब एलोकेशन बिल 2021 के जरिए उनकी सरकार दलितों से जुड़े मामले और शेड्यूल कास्ट सब प्लान को सही तरीके से लागू कर सकेगी। इसकी निगरानी के लिए मैकेनिज्म भी डेवलप किया जा सकेगा। जब यह विधेयक विधानसभा में पास हो जाएगा तो दलित समाज के लिए बनी वेलफेयर स्कीमों को सही ढंग से लागू करने के लिए सरकार को एक प्लेटफार्म मिल जाएगा।
पंजाब सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि शेड्यूल कास्ट्स सब प्लान डायरेक्टरेट को इसे लागू करने के लिए नोडल एजेंसी बनाया जाएगा। यह अथॉरिटी दलित भलाई के लिए किए जाने वाले कामों की निगरानी के साथ बजट भी तैयार करेगी। शेड्यूल कास्ट्स सब प्लान को राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर रिव्यू किया जाएगा।
बड़ा राजनीतिक दांव
पंजाब में राजनीतिक दल अभी तक चुनाव जीतने के लिए जट्टसिख आबादी पर निर्भर रहे हैं। यह पहली बार है कि दलित समुदाय को चुनाव में इतनी तरजीह दी जा रही है। कांग्रेस से पहले भाजपा जीतने की सूरत में किसी दलित को CM बनाने की घोषणा चुकी है वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल कर चुके हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो दलित उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अकाली दल और भाजपा के दलित कार्ड खेलने केे बाद कांग्रेस के भीतर भी किसी दलित विधायक को डिप्टी सीएम बनाने की आवाजें उठने लगी हैं।
सिद्धू ने चंडीगढ़ में बुलाई दलित एमएलए की मीटिंग
पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी से जुड़े दलित विधायकों की मीटिंग बुलाई है। इसमें पंजाब में दलितों की स्थिति और दलित भलाई से जुड़े सरकारी कामों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। ज्यादातर दलित विधायकों का कहना है कि पंजाब सरकार दलित समुदाय की भलाई के लिए पर्याप्त काम नहीं कर सकी है। इसके अलावा अफसरशाही भी दलित विधायकों को ज्यादा महत्व नहीं देती।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




