जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): थानां न:3 के अंतर्गत पड़ते ढंन मुहल्ले में एक शरारती तत्व की तरफ से रुद्र सेना सगठन के उपचेयरमैन मोहित शर्मा और दमनप्रीत सिंह , राकेश राजपाल की गाडियो का पत्थर मार कर नुकसान किया गया मोहित शर्मा की गाड़ी के पीछे के वाली खिड़की का शीश टूटा हुआ पाया गया और बाकी गाड़ियों की पिछली तरफ से पत्थर मार कर नुकसान किया गया जब इस घटना की जानकारी मोहल्ले वासियो को मिली तो सारे मोहल्ले वासी इकठे होकर करवाई की मांग करने लगे इलाका ने कहा कि यह व्यक्ति दिमागी तौर पर परेशान है और रोज किसी न किसी इलाकावासियों को नुकसान पहुचाने की कोशिश करता है।
इसकी मानसिक परेशानी के लिए इसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज देना चाहिए इलाकावासियों ने इस विषय मे इलाके के पार्षद कुलदीप भुल्लर से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया इलाकावासियों का कहना है की इससे पहले कोई अनहोनी घटना हो इस पर तुरन्त कारवाई होनी चाहिए इसकी जानकारी थाना न: 3 पर मिली तो मौके पर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह और डयूटी अफसर हरदयाल सिंह पहुंचे और मोहित शर्मा और इलाकावासियों की शिकायत के आधार पर जल्द उचित करवाई के निर्देश दिए गौरतलब है कि रुद्रसेना मोहित शर्मा की गाडी के शीशे पहले भी असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जा चुके है जिसकी शिकायत पहले ही थाना न: 3 में दर्ज है इस घटना को वारदात को मुहल्ले में आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में सारी घटना कैद हो गयी जिसमे मानसिक तौर पर परेशान व्यक्ति ने सवेरे 5 से 5,30 के बीच गाडियो को पत्थर से नुकसान पहुचा रहा है।
इलाके वासियो द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत देकर उचित करवाई की मांग की गई। मौके पहुंचे रुद्रसेना सगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा,प्रधान दिनेश करतारपुरिया,धमनप्रीत सिंह,राहुल राजपूत, हिमांशु राजपाल व मुहल्ला निवासी मंजुद रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------