एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Red Cross and Red Ribbon Society : हंस राज महिला महाविद्यालय के रैड क्रास एवं रैड रिब्बन सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशन में विस्तारक संभाषण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता स्वरूप स्त्री विशेषज्ञ शिवम् आईवीएफ सैंटर से डॉ. संगीता कपूर, डा. सुग न्धा भाटिया, प्रेसीडैंट राष्ट्रीय इन्टरग्रेटिड मैडिकल एसोसिएशन एवं सिप्ला थैरेपी मैनेजर श्री सोम वर्मा उपस्थित रहे। विस्तारक संभाषण का विषय स्त्री सेहत जागरूकता रहा।
यह भी पढ़ें : Service Center Closed : गुरुपर्व के अवसर पर मंगलवार को सेवा केंद्र रहेंगे बंद : डिप्टी कमिश्नर
जिसमें डॉ. संगीता कपूर ने छात्राओं के साथ विभिन्न स्त्री समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं अपने खान-पान को स्वच्छ, सेहतमंद बनाने हेतु भी सुझाव दिए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रैड क्रास सोसाइटी के एडवाइजर डॉ. दीपशिखा एवं इंचार्ज पवन कुमारी तथा रैड रिब्बन सोसाइटी एडवाइजर श्रीमती कुलजीत कौर एवं इंचार्ज डॉ. दीपाली को इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के संभाषण निश्चय छात्राओं के लिए हितकर होते हैं तथा उनके जीवन में लाभदायक रहते हैं।
Red Cross and Red Ribbon Society : उन्होंने डॉ. संगीता कपूर, डॉ. सुगंधा भाटिया एवं श्री सोम वर्मा का संस्था परंपरानुसार प्लांटर भेंटकर आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्रीमती कुलजीत कौर ने किया। इस अवसर पर श्रीमती चंद्रिका एवं रैड क्रास, रैड रिब्बन सोसाइटी के वालंटियर्स उपस्थित रहे।