जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहीद उधम सिंह नगर में स्थित रतन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल को 24 जनवरी 1984 का आरंभ किया गया था। इस साल इसे सुचारू रूप से कार्य करते हुए 35 वर्ष हो गए हैं। अस्पताल की एनिवर्सरी के मौके पर अस्पताल की ओर से समाज सेवा के कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन कार्यों में शुक्रवार का विशेष महत्व देते हुए इस दिन कई प्रकार के टैस्ट फ्री करने का प्रावधान किया जा रहा है। शुगर के मरीजों के लिए फ्री चेकअप आरंभ किया जा रहा है। क्योंकि शुगर सब बीमारियों की जड़ है जोकि दिमाग, हार्ट, किडनी, गुर्दे पर काफी बुरा प्रभाव डालती है। इसके अलावा 4 से 7 दिन की दवाई फ्री होगी। हार्ट की बीमारी का खतरा भी बताया जायेगा, सोशल और प्रोवेंटिंग मेडिसिन होगी बजुर्गों का फ्री इलाज किया जाएगा। रतन अस्पताल के जनरल वार्ड में 2 बेड फ्री होंगे, नर्सिंग, कंसलटेशन, फ्री होगी, टेस्ट पर 50 प्रतिशत छूट होगी। 35वीं सालगिरह पर 35 दिन के लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। छूट व अन्य फ्री सेवाओं की अवधि 15 अगस्त तक रहेगी है। 35 दिन तक हर तरह की सर्जरी पर भी छूट होगी। डॉ बलराज गुप्ता ने आज प्रैस को ये जानकारी देते हुए कहा कि यह सब सुविधाएं पिता लेखराज गुप्ता के आशीर्वाद से प्रदान की जा रही हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------