
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Radio Feature Competition : हंस राज महिला महाविद्यालय की एमए जर्नलि’म एंड मॉस कम्यूनिकेशन सेमेस्टर तीन की छात्रा साक्षी बडोला ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी, कपूरथला द्वारा आयोजित रेडियो फीचर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता। पीजी मास कम्युनिकेशन और वीडियो प्रोडक्शन विभाग की लगभग 20 छात्राओं ने एआई इन जर्नलि’म विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लिया। असिस्टेंट प्रोफेसर गायत्री भी उनके साथ थीं। इस सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं को पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका के बारे में बताना था।
Radio Feature Competition : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने साक्षी बडोला को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि साक्षी को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 3000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और चुनौतियाँ था। रेडियो फीचर की अवधि 3-4 मिनट थी। साक्षी ने लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता में पंजाब के कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी को पछाडक़र साक्षी बडोला अव्वल रही। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर ’योति सहगल और गायत्री ने भी साक्षी को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











