जालंधर (प्रदीप वर्मा) Punjab Road Jammed by Farmers : संयुक्त किसान मोर्चा के आहवाहन पर भारतीय किसान युनियन डलेवाल सहित वभिन्न किसन युनियनो ने 25 अक्तुबर को नैशनल हाईवे 4 घंटे के लिए बंद कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान युनियनो ने यह बंद धान की धीमी गति से हो रही लिफ्टिंग, पराली को आग लगाने के कारण हुई एफआईआरों को रद्द करवाने व बिजाई के लिए मिलने वाली डीएपी खाद में हो रही देरी के कारण किया है।
Punjab Road Jammed by Farmers
इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता हरविंदर सिंह ढांढार ने कहा कि सरकार उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। मंडीयों में धान की फसल की लिफ्टिंग बहुत ही धीमीं है जिस कारण उनका अनाज खराब हो सकता है। दूसरा मंडीयों में बारदान भी उपलब्ध नही रहा जिससे धान का साफ करके संभाला जा सके। इसके साथ ही उन्होने अपनी पुरानी मांगों को दोहराते हुए पराली जलाने को लेकर किसानो पर हुए पर्चे रद्द करने की भी मांग की है जिसे वह पहले भी कई बार कर चुके हैं। किसानो बिजाई के लिए मिलने वाली डीएपी खाद का मुद्दा भी उठाया है।
Punjab Road Jammed : किसनो द्वारा लगाए गए धरने से लोगों को नैशनल हाईवे पर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्या मार्ग पूरी तरह से बंद है। जालंधर में परागपुर व बड़िंग के बाहर किसाने ने सड़क पर धरना लगा रोड पूरी तरह से बंद कर दीया है। किसानो कहा कि यह धरना आज दोपहर 3 बजे तक रहेगा और अगर हमारी मांगे नहीं मांनी गई तो कल 26 अक्तुबर को सभी जिलों के डीसी दफ्तरों का घेराव किया जाएगा।
देखें लाईव कवरेज़
https://www.facebook.com/share/v/A5mrn8cRJfwtYFW9/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------