जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : स्पा सैंटरों (Spa centers) की आढ़ में चल रहे अवैध धंधे (illegal business) पर पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आज दोपहर थाना नंबर 7 की पुलिस ने गढ़ा रोड़ पर स्थित ब्लिस बॉडी स्पा (Bliss Body Spa) में छापेमारी की है। पुलिस ने मौके से 6 लड़कियां तथा 2 युवकों को हिरासत में लिया है।
थाना नम्बर 7 की पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ा रोड़ पर स्थित ब्लिस बॉडी स्पा (Bliss Body Spa) खुला हुआ है तथा वहां पर लड़कियां मौजूद हैं। ये भी सूचना थी कि स्पा सैंटर (Spa centers) की आढ़ में गल्त धंधा किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड करके लड़कियां और लड़कों को हिरासत में लिया है।
स्पा सैंटर (Spa centers) में कुछ गल्त काम चल रहा था या नहीं, इस बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि राज्य में स्पा सैंटर (spa center), जिम (gym) इत्यादि नहीं खुल सकते। इसके बावजूद ब्लिस बॉडी स्पा (Bliss Body Spa) खुला हुआ था। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि स्पा सैंटर (Spa centers) में क्या चल रहा था। लड़कों और लड़कियों से अलग अलग पूछताछ की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------