जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में अमरिंदर सरकार ने कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। राज्य में संक्रमण के अब तक 170 केस सामने आए हैं। इसमें 12 की मौत हुई और 20 मरीज ठीक हो गए। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में पिछले 21 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है। किसानों को छोड़कर किसी के लिए कोई रियायत नहीं है। पटियाला और मोगा में कर्फ्यू के उल्लंघन के मामले को छोड़कर प्रदेश के बाकी इलाकों में शांति बनी हुई है। पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गुजरात में फंसे 250 ट्रक ड्राइवरों की मदद की है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के माध्यम से चला था कि पंजाब के ये ट्रक चालक लॉकडाउन के कारण गुजरात के कच्छ क्षेत्र में साबरकांठा जिले में फंसे हुए थे। तथ्यों को सत्यापित करने और इस तरह ट्रक ड्राइवरों से संपर्क करने के लिए तुरंत उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त एचएस भल्ला के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम का गठन किया। टीम ने वीडियो का सत्यापन किया और पाया कि ड्राइवर वास्तव में काफी तनाव में थे। इसके बाद गुजरात पुलिस की मदद से इन्हें यहां लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
250 stranded daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news in Gujarat jalandhar news Jalandhar operators news from india news from punjab Police help punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport