जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Ploice Raid at Jalandhar : पूरा पंजाब में नशे की गिरफ्त में है और इसी पर काबू पाने के लिए जालंधर पुलिस द्वारा शहर के कई ईलाकों में सोमवार को सर्च अभियान चलाया गया। इसी के चलते शहर के किशनपुरा, अमरीक नगर, संतोषी नगर तथा अन्य इलाकों में सर्च अभियान चलाया।
Ploice Raid at Jalandhar
कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में अलग-अलग थानों के पुलिस कर्मचारी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा कई घरों और संदिग्ध व्यक्तीयों की तलाशी ली गई। अचानक हुई पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है इसलिए लगातार पंजाब में नशा बढ़ता जा रहा है और इसे रोकने के लिए पूरे पंजाब में एसे अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के चलते जालंधर के जिन इलाकों में ज्यादा नशा बिकता है या नशा तस्कर रहते हैं उन ईलाकों में आज रेड की गई है। इस दौरान करीब 6 लोगों को राउंडअप किया है व इनसे नशीली चीजें भी बरामद की गईं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------