
सैंट सोल्जर ग्रुप के एम.डी मनहर अरोड़ा और कालेज के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार अरोड़ा ने संस्था के साथ मिल कर आगे ओर भी पेड़ लगाने का दिया आश्वासन
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Plantation drive at jalandhar : वातावरण को शुद्ध बनाने व पंजाब में हरित लहर चलाने के लिए बुधवार को नेशनवाइड यूथ एसोसिएशन की तरफ से अपनी पौधे लगाने की कड़ी को जारी रखते हुए सेंट सोल्जर कॉलेज बस्ती दानिशमंदा जालंधर में 100 से ज्यादा पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा गया। पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए संस्था की तरफ से एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है और संस्था की तरफ से अलग-अलग स्थानों जैसे कि स्कूलों, कॉलेज, शमशान घाट, हॉस्पिटल और कम्युनिटी सेंटर जहां भी खाली जगह मिलती है पौधे लगाए जा रहे हैं l
Plantation drive at Jalandhar
संस्था के प्रधान महेश रहेजा ने बताया जैसे कि सबको मालूम है कि आज हमारे देश को करोड़ों पेड़ों की जरूरत है और आने वाली पीढ़ी के लिए हमें आज से ही पेड़ लगाने की जरूरत है। दिल्ली जैसे शहरों में ऑक्सीजन सेंटर खुल गए है जहां पर आपको मिनटों के हिसाब पैसे दे कर सांस लेनी पड़ रही हैं। उन्होने कहा कि हम सब को मिल कर आगे आना होगा और एक पेड़ मां के नाम का जरूर लगाना चाहिए।

Plantation drive at jalandhar : संस्था के चेयरमैन राम सिंह भट्टी ने भी कॉलेज के बच्चों को वातावरण बचाने के लिए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर सैंट सोल्जर ग्रुप के एम.डी मनहर अरोड़ा और कालेज के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार अरोड़ा ने संस्था के साथ मिल कर आगे ओर भी पेड़ लगाने का आश्वासन दिया और पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए इक्कठे काम करने का भरोसा दिया।

Plantation drive at jalandhar : इस कार्यक्रम में वीकैंड रिपोर्ट के संपादक प्रदीप वर्मा व गांव निहालूवाल के सरपंच व प्रसिद्ध संगीतकार जस्सी निहालुवाल विषेश रुप से उपस्थित हुए व पौधे लागाए। इस अवसर पर दीपक सोही, लखबीर सिंह, परमिंदर कौर,सौरभ बासन, अमनदीप सिंह, और कालेज के सभी प्रोफेसर और बच्चों ने भी सहयोग करते हुए पौधे लगाने व उन्हे संभालने का आश्वासन दिया l
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











