एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Short Story Reading Competition : हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर के सहयोग से हिन्दी लघु कथावाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से मुख्यातिथि स्वरूप सरिता, राजभाषा प्रबंधक एवं आशीष, मार्किटिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : CBSE Regional Science Exhibition : Innocent Hearts का साइंस मॉडल CBSE रीजनल साइंस एग्जीबिशन में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों से छात्राओं ने सहभागिता की तथा अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। छात्राओं ने उद्देश्यपूर्ण कहानियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभाग को इस आयोजन हेतु बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में आत्मविश्वास के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को भी विकसित करने में सहायक होती हैं। हिन्दी विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगियां ने कहा कि कहानी वाचन भी एक कला है जिसे सभी प्रतिभागी छात्राओं ने पूर्ण उत्साह से निभाया है।
Short Story Reading Competition : सरिता ने अपने जीवन की उपलब्धियों से परिचित करवाया एवं हिन्दी भाषा के महत्त्व को बताते हुए हिन्दी के प्रति सम्मान का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। आशीष ने बैंक की सुविधाओं के बारे में बताया। प्रतियोगिता में प्रगति ने प्रथम पुरस्कार, महक ने द्वितीय पुरस्कार, मोनिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर हिन्दी विभाग से पवन कुमारी एवं डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित रहे।
Download Our Mobile App for News of India and Abroad
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------