जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Peer Baba Bali Baig : आज मोहल्ला मखदूम पूरा में अटवाल परिवार की और से पीर बाबा बली बेग सरकार (टांडा वाले) के नाम का सालाना मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया,ओर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया और सभी मोहल्ला निवासियों ने लंगर प्रशाद खाकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें : Shri Amarnath Yatra – बम बम भोले के जयघोषों के बीच श्री अमरनाथ यात्रा शुरू
मेले का आयोजन विद्या अटवाल, सुदर्शन अटवाल, पीटा अटवाल, शंभू अटवाल, विजय अटवाल, विशाल अटवाल, विनय अटवाल, वरुण अटवाल, करण अटवाल, विक्रांत अटवाल, पुनीत अटवाल, मनवीर अटवाल, रणवीर अटवाल, निर्भय अटवाल, अयान अटवाल, ओर सभी परिवार की ओर से किया गया।
यह भी पढ़ें : Birthday Celebration of Sri sri Sudarshan Ji – देखो तो सही, कामयाबी इसे कहते हैं, देख कर पूरे विश्व में मनाया गया मास्टरज मास्टर ऑफ यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी का जन्मोत्सव
Peer Baba Bali Baig :
भंडारे में शामिल सोहन लाल मनचंदा, राम अटवाल, राजन नाहर, रमेश नाहर, सुखविंदर सभरवाल, परमजीत माहे, बिंदु हंस, विनोद हंस, लखन हंस, सोनू हंस, कुणाल नाहर , नवाब हंस, वंश हंस, युवी अटवाल, सारा परिवार और मोहल्ला निवासी शामिल हुऐ।