जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Pargat Singh got support : कैबिनेट मंत्री और जालंधर कैंट से कांग्रेस के प्रत्याशी परगट सिंह की ओर से अपने कार्याकल में किए विकास काम दर्शाते है कि उन्होेने अपने श्रेत्र के लिए कड़ी मेहनत करके श्रेत्रवासियों की सभी समस्याओं का समाधान करके इलाके को सुंदर बनाया है। उनके ओर से किए गए विकास कार्यों से आम जनता को भी राहत मिली है। उनके ओर से किए गए विकास कार्यों के कारण ही आम जनता का उनको भरपूर प्यार के साथ उनका समर्थन भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court Decision on SC-ST Bill – SC और ST को आरक्षण देने के मुद्दे पर आज करेगा फैसला सुप्रीम कोर्ट
Pargat Singh got support : उक्त विचार कांग्रेस प्रत्याशी परगट सिंह की पत्नी बीबी बरिन्द्रप्रीत कौर द्वारा गढा में किए गए डोर टू डोर प्रचार करते समय विशेष भेटवार्ता दौरान कहे गये। उन्होने कहा कि कैंट हलके के गरीब परिवारों को लोक भलाई स्कीमों का पूरा लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में इन परिवारों को ओर भी लाभ मुहैया करवाये जायेगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 22 के पार्षद प्रभु दयाल ने कहा कि प्रगट सिंह की ओर से किये गए कार्यों का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होने कहा कि 20 फरवरी को वोटरों प्रगट सिंह को वोट देकर भारी बहुमत से विजय हासिल होगी।