अग्रवाल एंटरप्राइजिस ने होटल कंट्री इन में करवाई डीलर्स मीट
चार जिलों के डीलर्स ने की शमूलियत
जालंधर (प्रदीप वर्मा) : अग्रवाल एंटरप्राइजिस की तरफ से ओरिएंट इलेक्ट्रिक कंपनी के डीलरों के लिए होटल कंट्री इन में डीलर्स मीट करवाई गई। इस डीलर्स मीट में होशियापुर, नवांशहर, कपूरथला व जालंधर जिले के डीलर्स ने भाग लिया। इस डीलर्स मीट में कई डीलर्स ने शिरकत करके कंपनी के नए उत्पादों की जानकारी ली। डीलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर व कंपनी के बीच रिश्ते को मजबूत करने के लिए आयोजित की गई इस डीलर्स मीट में डीलर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए। डीलर्स से खचाखच हाल में कंपनी ने समर सीजन के लिए नए कूलरों की रेंज लांच की। इस रेंज में अल्टीमोनाइट मॉडल लांच की। इन रेंजों के बारे में कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए इन कूलरों में विशेष फीचर शामिल किए हैं। इन फीचर्स में शॉक प्रूफ, एंटी बैक्टीरियल प्रोटेक्शन, डस्ट फिल्टर, कार्बन फिल्टर शामिल हैं। इसके अलावा रस्टिंग में कंपनी 3 साल की वारंटी भी प्रदान कर रही है। सबसे आवश्यक बात ये कि कंपनी की तरफ से कूलर की मोटर की 3 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जा रही है। सर्विस हेड जितेंद्र कोहली के मुताबिक ओरिएंट के कूलरों की ग्राहक बहुत कम शिकायतें करते हैं। नई रेंज जो लांच की गई है उनमें एक फीचर बाकी कंपनियों के कूलरों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक कूलिंग व हवा देने का भी है। जो रेंज लांच की गई उनमें 65 लीटर, 70 लीटर और 50 लीटर के डेजर्ट कूलर की रेंज भी शामिल है और कंपनी 90 लीटर रेंज को भी लांच करने की तैयारी में है। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौरभ बैसाखिया, जीएम (कूलर डेवलपमेंट) बिपिन ने बताया कि ओरिएंट ने हमेशा ग्राहकों की संतुष्टि के लिए काम किया है और हम सिर्फ प्रॉफिट नहीं बल्कि कंपनी, डिस्ट्रिब्यूटर, डीलर और ग्राहकों के बीच के रिश्ते को उम्रभर के लिए मजबूत करना चाहते हैं। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सौरभ बैसाखिया ने बताया कि कंपनी ब्लूट्रूथ व मोबाइल से आॅपरेटिड कूलरों की रेंज लांच करने की भी तैयारी कर रही है। इस अवसर पर अग्रवाल एंटरप्राइजिस के अश्विनी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दीपक कुमार, अनीश गुप्ता, राघव अग्रवाल, लविश गुप्ता भी उपस्थित थे। उनके साथ रीजनल मैनेजर शंकर दयाल, एएसएम हरदेव सैनी व सचिन, सर्विस हेड जितेंद्र कोहली समेत कंपनी के अन्य पदाधिकारियों ने कंपनी उत्पादों की जानकारी दी। ]]>-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------