
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Nomination Day of Jalandhar : लोकसभ चुनावों में प्रचार रफ्तार पकड़ रहा है तो वहीं उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है। जालंधर से गुरुवार तक सिर्फ नीटू शटरां वाले ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था पर शुक्रवार 10 मई को इस रण का आधिकारिक बिगुल बजने जा रहा है। इस दिन भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू, कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व बसपा से बलबिंदर कुमार नामांकन भरने जा रहे हैं। इस दौरान सभी सभी पार्टीयों द्वारा अपने वर्करों के साथ रोड शो भी निकाला जाएगा। जिसमें सभी उम्मीदवारों द्वारा एक तरह का शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा।

बड़ी बात यह है कि इस दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठे होने वाले सभी पार्टीयों के समर्थकों को व्यवस्थित करना जहां पार्टीयों के लिए कठिन होगा वहीं प्रशासन के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इस दौरान प्रशासनिक कामप्लैक्स की तरफ जाने वाले सभी और जाम की स्थिती पैदा हो सकती है। भले ही प्रशासन को इसके लिए पहले से काफी इंतजाम किए हों पर एक ही दिन सभी पार्टीयों द्वारा नामांकन भरने के लिए तय करना जिला प्रशासन के साथ लोगों के लिए भी समस्या का कारण बन सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











