जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Nakoder Jalandhar Highway Jammed – नकोदर के विश्व प्रसिद्ध डेरा बाबा मुराद शाह के समर्थकों ने रविवार को नकोदर-जालंधर हाईवे जाम कर दिया । समर्थकों की मांग है बाबा मुराद शाह डेयरी के गद्दी नशीन रहे साईं लाडी शाह जी के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले परमजीत सिंह अकाली पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों अगस्त में हुए बाबा मुराद शाह के सालाना उर्स के दौरान स्टेज से परफॉर्म करते हुए प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान द्वारा साईं लाडी शाह जी को और सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमर दास जी को भल्ला परिवार से संबंधित बताने पर विवाद हो गया था।
Nakoder Jalandhar Highway Jammed जिसके बाद सिख संगठनों ने इसका जबरदस्त विरोध किया था और पंजाबी गायक गुरदास मान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज करने का दवाब बनाया था। इस मामले में सिख संगठनों द्वारा जालंधर लुधियाना हाईवे जाम किया गया जिसके बाद दबाव में आई पुलिस ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए धारा 295A के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
रविवार इसी मामले के चलते बाबा मुराद शाह समर्थकों ने नकोदर जालंधर हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन दौरान सिख नेता परमजीत सिंह अकाली द्वारा बाबा मुराद शाह व साई लाडी शाह जी के लिए बोले गए अपशब्दों के कारण उस पर भी मामला दर्ज करने की मांग की है। डेरा बाबा मुराद शाह समर्थकों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने का किसी को कोई भी अधिकार नहीं है और जिस प्रकार यह मामला गुरदास मान पर दर्ज किया है उसी तरह परमजीत सिंह अकाली जिसने बाबा मुराद शाह लाडी सांई जी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अपशब्द कहे हैं उस पर भी यह मामला दर्ज होना चाहिए।
क्या है धारा 295 A
आपको बता दें की देश का कानून सबके लिए समान रूप से काम करता है और किसी को कोई भी धर्म व्यक्ति विशेष या समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं देता है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया जाता है। इस नॉनबेलेबल अपराध के लिए बिना वारंट तुरंत गिरफ्तारी व कोर्ट द्वारा 3 से 5 साल तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस मामला शांत करने के लिए मौके पर पहुंच चुकी है पर बाबा मुराद शाह समर्थक अपनी मांग पर अड़े हुए व धरना जारी है।