विधायक बेरी के अवैध कब्जों पर कार्यवाही क्यों नहीं होती – चन्दन ग्रेवाल जालंधर (ब्यूरो): नगर निगम द्वारा अवैध कब्जे हटाने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके लिए वह शहर में मुहीम चला रही है। इसी कड़ी में आज निगम टीम द्वारा मेयर जगदीश राज राजा के इलाके में घोड़े वाला चौक, मोहल्ला इस्लाम गंज में जहां काफी समय से घोड़े वालों ने कब्ज़ा कर रखा थी वहां कार्यवाही करनी चाही जिसे भरी विरोध के बाद रोकना पड़ा। जैसे ही प्रशासन टीम मौके पर कारवाई करने के लिए पहुंची तो कारवाई न होने को लेकर वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने विरोध कर दिया। मौके पर निगम की सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चन्दन ग्रेवाल ने कर्यवाही को रोकने में मोहल्ला निवासियों का साथ दिया। चंदन ग्रेवाल ने कहा कि कब्जे सारे शहर में हुए हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती ? उन्होंने कहा कि विधायक बेरी ने तो धार्मिक जगहों पर कब्जे करने की ठान रखी है उस पर कार्यवाही क्यों नहीं होती ? चन्दन ग्रेवाल के साथ अमृत खोसला, नरेश प्रधान, राजू ट्रस्टी, अश्वनी वर्मा, गोरा गिल, राजू खोसला आदि शामिल थे। इसके बाद मौके पर विधायक राजिंदर बेरी व मेयर जगदीश राज राजा पहुंचे तथा स्थिति को सँभालने का प्रयास किया। मौके पर भरी पुलिस सहित एसीपी परमिंदर सिंह भंडाल, एसीपी दलबीर सिंह भुट्टर, एसीपी बरजिन्द्र सिंह, एसडीएम राजीव वर्मा व अन्य अधिकारियों ने बातचीत कर मामले को हल करने में एहमभूमिका निभाई। अंततः सुबह 10 बजे से कार्यवाही करने गई टीम के साथ घंटो बातचीत के बाद कुछ हल निकाला तो बाबा रोशन शाह वली की दरगाह को छोड़ कर बाकि जगह के कब्जे हटाये गए। इस मौके पर एसडीएम संदीप शर्मा, अडीशनल कमिश्नर राजीव वर्मा एटीपी लखवीर सिंह, एटीपी सतीश मल्होत्रा, बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी, निर्मल वर्मा, एटीपी रविन्द्र सिंह, डीएम कृष्ण कपूर मौके पर पहुंचे हुए थे। ]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------