जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Murder Case of Mother and Daughter : काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने बीते माह जालंधर में हुए मां-बेटी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया गैंगस्टर करणजीत सिंह जस्सा हप्पोवाल है, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री के इशारों पर घटनाओं को अंजाम देता था। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता जांच की जा रही है।
Murder Case of Mother and Daughter : जस्सा कुख्यात अपराधियों में से एक है। उस पर हत्या के 6 केस दर्ज हैं। जालंधर के गांव में उसने महिला और बेटी का डबल मर्डर किया था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। जालंधर में हत्या के बाद जाते समय वह कैमरे में कैद हो गया था। उस समय उसका साथी बाइक चला रहा था जबकि वह पीछे बैठा था। पुलिस एक महीने से उसकी तलाश में थी। पंजाब के विभिन्न थानों में जस्सा पर फिलहाल 6 मामले दर्ज हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------