जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट ):-आज श्रोमणि अकाली दल और भाजपा पार्षदों ने म्युनिसिपल कारपोरेशन जालंधर के कमिश्नर को अपना मांग पत्र सौंपा ! जालंधर में कुल 80 वार्ड है जिनमे सफाई कर्मचारियों की संख्या एक सामान नहीं है ! उन्होंने कहा कि हमारे वार्डो में जो काम शुरू किया गया है उन पर कारपोरेशन द्वारा लगाए गए नीव पत्थरो पर पुराने हारे हुए पार्षदों का नाम लिखा गया है ! कुछ दिनों पहले O&M (3,50,000)और B&R (10,00,000) के चलते जो पैसा वार्डो के रख रखाव के लिए मिला है, राजनीतिक भेदभाव के चलते श्रोमणि अकाली दल और भाजपा पार्षदों के वार्डो में कोई काम शुरू नहीं हो पाया है ! उन्होंने शहर कि सफाई और सड़को के रख रखाव के लिये जल्द करवाई करने कि मांग की , साथ ही उन्होंने कुत्तो की नसबंदी का मामला भी उठाया जो लोगों के लिए बड़ी समस्या बने हुए है ! उन्होंने मांग पात्र देते हुए कहा कि अगर इस पर जल्द कारवाई न की गयी तो उन्हें मजबुरन विपक्ष धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा !इस मौके पर पार्षद डॉ तमनरीत कौर ,वारेश कुमार , सुशील कुमार , चंद्रजीत कौर , बलजीत सिंह ,अनीता आदि शामिल थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------