शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Money Management and Career Awareness workshop : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ‘मनी मैनेजमेंट और करियर अवेयरनेस’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन अनीता सैनी (सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेनर,एसईबीआई) तथा नागेश कुमार (कंपनी सेक्रेटरी) थे।
पहले दिन, अनीता सैनी ने दर्शकों को पोर्टफोलियो निर्माण, विविधीकरण, बजट, योजना, बचत, निवेश, प्राइमरी मार्केट, रूल्स आफ़ 72, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड,निवेश योजनाओं आदि के बारे में जानकारी दी। अगले दिन के सत्र का संचालन नागेश कुमार ने किया। उन्होंने सैकेंड मार्केट में निवेश, म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट बीमा योजनाओं, निवेश के लिए क्या करें और क्या न करें, करियर के अवसर, विभिन्न वित्तीय क्षेत्रों में आवेदन करने के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र और धोखाधड़ी के निवारण के मामले में उपलब्ध शिकायत कक्षों के बारे में बात की।
Money Management and Career Awareness workshop : सत्र को कई उदाहरणों और विशेषज्ञ अनुभवों द्वारा समर्थित किया गया था। वक्ताओं के संवादात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ हुआ। इन कार्यशालाओं में राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़), डॉ. गगनदीप कौर धंजू (ऑफ़िशिएटिंग इंचार्ज एंड एचओडी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट) तथा टीचिंग फैकल्टी के मेंबर्स ने भी भाग लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------