कटड़ा (वीकैंड रिपोर्ट): मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को अब आरती में बैठने के लिए पहले से अधिक पैसे देने पड़ेंगे। नया नियम 1 अप्रैल यानि आज से लागू हो गया है। दरअसल पहले आरती में शामिल होने के लिए प्रति श्रद्धालु एक हजार रुपये अदा करने पड़ते थे, लेकिन अब एक अप्रैल से दो हजार रुपये प्रति श्रद्धालु देना पड़ेगा। बोर्ड की तरफ से 200 श्रद्धालुओं से शुल्क लिया जाता है जबकि 100 श्रद्धालु नि:शुल्क होते हैं। कुल 300 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है। स अटका आरती में बैठने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने 80 फीसद आॅनलाइन बुकिंग का प्रावधान है। वहीं, 20 फीसद करंट बुकिंग का प्रावधान है ताकि श्रद्धालु सुविधानुसार इस दिव्य आरती में शामिल हो सकें। वैष्णो देवी भवन में हर रोज सुबह व शाम को आरती का आयोजन होता है। प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष होने वाली आरती को जहां दिव्य आरती का नाम दिया गया है। वहीं, प्राकृतिकगुफा के बाहर की आरती को अटका आरती का नाम दिया गया है। नवरात्र पर्व की इन आरतियों का हिस्सा बनने के लिए यात्रियों में होड़ बढ़ जाती है। हालांकि यह सुविधा पूरी तरह से आॅनलाइन बुकिंग पर निर्भर करती है, लेकिन किसी प्रकार बुकिंग खाली होने पर निहारिका भवन में इसकी बुकिंग उपलब्ध रहती है। वर्ष 2006 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुल्क का प्रावधान रखा गया तब से श्रद्धालु शुल्क अदा कर मां वैष्णो देवी की आरती में शामिल होते हैं। अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 13 वर्ष बाद शुल्क में वृद्धि कर दी है, जिसका असर श्रद्धालुओं की जेब पर पड़ेगा।]]>
मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए जरूरी खबर, आरती में बैठने की फीस हुई दोगुनी
By admin4dnr2 Mins Read