
मां बगलामुखी जी का जागरण 9 जनवरी दिन शुक्रवार को
जालंधर, 8 जनवरी (वीकैंड रिपोर्ट) Maa Baglamukhi Havan :- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नज़दीक लमांपिंड चौंक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त सामुहिक निशुल्क दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मदिंर परिसर में किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणो द्वारा मुख्य यजमान बलजिंदर सिंह से विधिवत वैदिक रिती अनुसार पंचोपचार पूजन, षोडशोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
नावण चले तीरथी मनि खोटै तनि चोर॥
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित माँ भक्तों को प्रसिद्ध शब्द नावण चले तीरथी मनि खोटै तनि चोर॥ का अनुसरण किया और अर्थात् समझाते हुए कहा कि लोग तीर्थों पर स्नान करने तो जाते हैं, लेकिन उनके मन में खोट (कपट) होता है और शरीर के भीतर काम-क्रोध आदि जैसे चोर (विकार) बसे होते हैं।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि इस शब्द की यह पंक्ति केवल बाहरी आडंबरों के खोखलेपन को उजागर करती है। नवजीत भारद्वाज जी प्रभु भक्तों को समझाते है कि केवल शरीर को पवित्र नदियों या तीर्थों में धोने से आत्मा पवित्र नहीं होती। यदि किसी व्यक्ति का मन विकारों (जैसे लालच, अहंकार, क्रोध) से भरा है, तो तीर्थ स्नान केवल बाहरी प्रदर्शन है।

Maa Baglamukhi Havan at Gulmohar City
नवजीत भारद्वाज जी बड़ी गहराई से प्रभु भक्तों को बताते है कि ऐसे स्नान से एक हिस्सा (शरीर की गंदगी) तो धुल जाता है, लेकिन मन में मैंने तीर्थ स्नान किया है का अहंकार आने से मन पर दुगनी गंदगी चढ़ जाती है। सच्चा तीर्थ परमात्मा का स्मरण और शब्द का विचार है, जो मन के भीतर की गंदगी को साफ करता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कड़वी तुम्बी (एक प्रकार का कड़वा फल) का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप एक कड़वी तुम्बी को बाहर से गंगा जल या किसी भी पवित्र नदी में कितनी भी बार धो लें, वह बाहर से तो चमकने लगेगी, लेकिन उसके अंदर का जहर (कड़वाहट) वैसा ही बना रहेगा। ठीक इसी तरह, यदि इंसान का चरित्र और नियत साफ नहीं है, तो बाहरी धार्मिक अनुष्ठान उसे अंदर से साध या भला इंसान नहीं बना सकते।

नवजीत भारद्वाज जी प्रवचनों को विराम लगाते हुए कहा कि सच्ची पवित्रता केवल बाहरी दिखावे से नहीं, बल्कि शुभ कर्मों और मन की निर्मलता से प्राप्त होती है। नवजीत भारद्वाज ने मां बगलामुखी धाम में आयोजित मां बगलामुखी जी के जागरण जो कि 9 जनवरी दिन शुक्रवार को मंदिर परिसर में आयोजित होगा के उपलक्ष्य में सभी भक्त जनों को सदर स- परिवार आमंत्रित किया है।
जालंधर की लोकल घटनाएं लाईव देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज़ को फॉलो करें
https://www.facebook.com/weekendreport
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल, जानू थापर,दिनेश चौधरी,नरेश,कोमल,वेद प्रकाश, मुनीष मैहरा, जगदीश डोगरा, ऋषभ कालिया,रिंकू सैनी, कमलजीत,उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत, मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,परमजीत सिंह, दानिश, रितु, कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ ,शंकर, संदीप,रिंकू,प्रदीप वर्मा, गोरव गोयल, मनी ,नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, ऐडवोकेट शर्मा,वरुण, नितिश,रोमी, भोला शर्मा,दीलीप, लवली,प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, दीपक कुमार, नरेंद्र, सौरभ,दीपक कुमार सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन योग्य उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





