- अध्यात्म जीवन निर्माण का मूल सूत्र, दिशा और मार्ग है, अध्यात्म के बिना मानव जीवन अधूरा है – नवजीत भारद्वाज
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Maa Baglamukhi Dham Havan Yagya : लम्मां पिंड चौक के निकट गुलमोहर सिटी में स्थित मां बगलामुखी जी धाम मंदिर परिसर में दिव्य हवन यज्ञ श्रृंखला का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी धाम के निदेशक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज के नेतृत्व में किए गए इस यज्ञ में सबसे पहले मुख्य यजमान अभिषेक भनोट ने वैदिक परंपरा के अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश और ब्राह्मणों का पूजन कर पूजा अर्चना की तदोपरांत श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ किया गया।
Maa Baglamukhi Dham Havan Yagya
मां बगलामुखी जी के निमित्त जप माला व हवन यज्ञ में विशेष आहुतियां दी गईं। हवन यज्ञ की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं को संबोंधन में नवजीत भारद्वाज ने कहा कि अध्यात्म के बिना मानव जीवन अधूरा है। अध्यात्म जीवन निर्माण का मूल सूत्र, दिशा और मार्ग है। व्यक्ति के लिए आध्यात्म महत्वपूर्ण है। जीवन की शुरुआत संस्कारों से होती है और संस्कार हमें आध्यात्मिकता से मिलते हैं। हम वैसे ही जीने का प्रयास करते हैं जैसे हमारे पूर्वजों ने हमें संस्कार और शिक्षा दी है। आप भी अपने जीवन में अच्छे कर्म करके पुण्य कमा सकते हैं और अपने परिवार का कल्याण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में राकेश प्रभाकर बलजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, वबावा जोशी, नवदीप, उदय, अजीत कुमार, गुलशन शर्मा, प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह, अजीत साहू, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, साहिल और सुनील जग्गी सहित कई भक्त मौजूद थे। इस दौरान आरती के बाद प्रसाद स्वरूप लंगर का भी आयोजन किया गया।
https://fb.watch/ov4QyDoA9w/?mibextid=2JQ9oc
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------