घर बैठ कर कोरोना से मुक्ति के दुआ करने की अपील भी की
जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाबी के प्रसिद्ध सूफी गायक लखविंदर वडाली का आज 20 अप्रैल को जन्मदिन है और इस अवसर पर पूरे विश्व में लॉकडाउन होने के चलते उन्होने अपना जन्मदिन अपने स्टूडियो से अपने फैन्स के लिए लाईव कंसर्ट किया। जिसमें उन्होने अपने फैन्स के लिए जहां लगभग 45 मिनट तक गाया और साथ ही सबको घर बैठ कर कोरोना से मुक्ति के दुआ करने की भी अपील की। इस मौके उनका साथ प्रसिद्ध संगीतकार आर.वी. ने दिया।
आप भी लिंक पर क्लिक कर देखें वडाली का लाईव