पूरी तरह से गीला खड़ा था बेटा, उपर से स्टाफ ने भी की बदतमीजी : अमित जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : किसी चाईल्ड केयर-टेक सैंटर में बच्चा छोड़ना कितना खतरनाक हो सकता है इसका अन्दाजा कल जालंधर में हुई घटना से लगाया जा सकता है। शहर के पॉश एरीया माडल टाऊन में स्थित AMPM की बेसमेंट बच्चों की केयर-टेक और उन्हें संभालने के लिए बनाए गए JUST KIDDING में रविवार शाम उस समय हंगामा हो गया जब तीन साल का बच्चा तक्षय स्टाफ की लापरवाही से थोड़ी देर के लिए गुम हो गया और बाद में वह बाथरूम में पानी से पूरी तरह भीगा हुआ मिला। घटना की जानकारी देते हुए वसंत विहार निवासी बिजनेसमैन अमित वट्टा ने बताया कि रविवार को उन्होंने अपनी वाइफ ऐना के साथ मार्केट जाना था। इसलिए उन्होंने अपने 3 वर्षीय बेटे तक्षय को JUST KIDDING में करीब सवा आठ बजे एक घंटे के लिए छोड़ दिया। बाद उन्होंने दो बार JUST KIDDING में फोन करके बच्चे के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि आप फिक्र मत कीजिए बच्चा एंज्वाय कर रहा है। उन्होंने ने बताया कि जब वह 9 बजे के बाद बच्चे को लेने पहुंचे तो उनका बेटा वहां नहीं था। उन्होंने बच्चे के बारे में पूछा तो स्टाफ घबरा गया। तक्षय के न मिलने से वहां अफरातफरी मच गई। अमित ने बताया कि वह और उनकी पत्नी घबरा गए। कुछ देर खोजने के बाद उनका बेटा बाथरूम में मिला, उसके कपड़े पूरी तरह से गीले हो चुके थे और बच्चा सहमा हुआ था। बाथरूम में सभी टैप (टूटियां) चल रहे थे। अमित ने फटाफट अपनी जैकेट बच्चे को पहनाई और बाथरूम से बाहर लाए। अमित ने बताया कि ये स्टाफ की बहुत बड़ी लापरवाही है और अगर उनके बच्चे को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेवार था? अमित ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मैनेजर सोहन सिंह से विरोध जताया तो वह उनसे दुव्र्यवहार करने लगे। जबकि वहां मौजूद अन्य बच्चों के परिजनों ने भी कहा कि ये जस्ट किडिंग प्रबंधन की गलती है।
मीडिया में बात लाने के लिए अमित ने मुद्दा बनाया है : हरीश जैन
आरोपों का खंडन करते हुए JUST KIDDING प्रबंधन के हरीश जैन ने बताया कि मैं कि कंही बाहर था। मुझे भी आकर ही पता चला। हरीश ने बताया कि अमित द्वारा बेवजह इश्यू बनाया गया है, हमारे पास पूरी रिकॉर्डिंग है। उन्होने कहा कि हमारा स्टाफ बच्चों के साथ बाथरुम में नहीं जाता और हमने बकायादा लिख कर लगाया है कि बच्चों को डायपर पहना कर छोड़ कर जाएं।मामला चाहे कुछ भी हो पर कुछ सवाल जो जस्ट किडिंग प्रबंधन को कटघड़े में खड़े करते हैं जैसे :-
- 3 साल का बच्चा जब बाथरूम गया तब उसके साथ कोई अटेंडेंट था या नहीं ?
- मान लें अगर बच्चे ने खुद ही पानी की टैप ऑन कर ली थी तो उसे रोकने वाला वहां कोई अटेंडेंट मौजूद क्यों नहीं था ?
- जस्ट किडिंग प्रबंधन वीडियो फुटेज की बात कर रहा है कि तो क्या बाथरूम में भी कैमरे लगाए गए हैं ?
- क्या ऐसे संस्थान चलाने के लिए स्टाफ को कोई ट्रैनिंग दि जाती है ?
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------