
जालंधर (विकैंड रिपोर्ट) : जालंधर एक बार इतिहास दोहराने को तैयार है। ये इतिहास चुनाव से जुड़ा है। फर्क सिर्फ इतना है कि विधानसभा चुनाव का इतिहास लोकसभा चुनाव में दोहराया जाना है। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की टिकटों की किचकिच का सबसे मुख्य केंद्र बनी जालंधर नार्थ सीट से भाजपा के केडी भंडारी को हार मिली थी। भंडारी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त थे लेकिन जिस प्रत्याशी को उन्होंने दो बार चुनाव में हराया उसी कांग्रेस नेता अवतार हैनरी के बेटे जूनियर हैनरी ने उन्हें हरा दिया। भंडारी की हार के कारणों में मुख्य कारण जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति को माना गया। शहरवासियों का कहना है कि ज्योति ने शहर का कम अपना अधिक विकास किया जिस कारण भंडारी गुट के सबसे खास ज्योति की गलतियों का खामियाजा भंडारी को हार से भुगतना पड़ा। अब बात करें इतिहास की तो जालंधर में कांग्रेस ने चौधरी संतोख को लोकसभा का टिकट दिया है और मेयर हैं कांग्रेस के जगदीश राज राजा। राजा के राज में शहर में चारों तरफ कूड़ें और टूटी सड़कों का आलम है। जनता इतनी परेशान है कि घर से वाहन लेकर निकलने के बनिस्पत पैदल निकलना भी लोगों को अखरने लगा है। हाल ये है कि विपक्षी तो विपक्षी पार्टी के लोग भी राजा को बिल्कुल फेल मेयर बताते हैं और इसका खामियाजा चौधरी संतोख को भुगतना पड़ सकता है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




