
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग की गिनती का दौर शुरू हो चुका है। जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनावों में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में है जिनके लिए लगभग 8.5 लाख के करीब वोटरों ने वोटिंग की है। ज्यादा में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है शुरुआती रुझान आने शुरू हुए हैं लगातार अपडेट के लिए आप इस लिंक को हर 1 घंटे के बाद दोबारा खोलें। हम आपको लगातार अपडेट देने की कोशिश करते रहेंगे।
2:00 बजे अपडेट –

1:00 बजे अपडेट –

12:00 बजे अपडेट –

11:15 बजे अपडेट : –

11 बजे अपडेट : –
सुशील रिंकू : 173538
कर्मजीत कौर : 140690
इंदर इकबाल सिंह अटवाल : 90561
डॉ. सुखविंदर सिंह सुक्खी : 82250
गुरजंट सिंह कट्टू : 11464
तीरथ सिंह : 335
परमजीत कौर तेजी : 570
मंजीत सिंह : 937
मंनिन्द्र सिंह : 480
योगराज सहोता : 260
अशोक कुमार : 591
संदीप कौर : 649
गुलशन अजाद : 1592
नीटू शटरां वाला : 2598
पलविंदर कौर : 1448
राज कुमार साकी : 1021
रोहित कुमार टिंकू : 564
नोटा : 3930
शुरुआती रुझानों में बैलट पेपर काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 2645 वोट पड़े हैं जबकि दूसरे नंबर पर अकाली दल के उम्मीदवार डॉ सुखविंदर सुखी को 1925 व तीसरे नंबर पर कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को 1552 वोट पड़े हैं। इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल मान के उम्मीदवार गुरजंट सिंह कट्टू को 240 वह भाजपा उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को 184 वोट पड़े हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




