
जालंधर (ब्यूरो) : चुनावी माहौल चल रहा है ऐसे में नेता घर घर जा कर वोटों की जोड़ तोड़ की जुगत लगाने में लगे हुए हैं। ऐसी ही एक मुस्लिम कालोनी में कांग्रेस के विधायक राजिंदर बेरी कर रहे थे इसी दौरान कुश युवकों की आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। बैठक में तो बीच बचाव करते किसी तरह बात सुलझ गई पर बाहर आते ही बहस लड़ाई तक आ पहुंची। बात इतने बड़ी की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथियारबंद साथियों सहित हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर पक्ष ने आते ही 4-5 हवाई फायर किए और सिमरनजीत सिंह की दुकानमें घुसके जमकर तोड़फोड़ की। हलाकि सिमरनजीत ने तो भाग कर जान बचा ली पर उनके एक साथी को हमलावरों ने बुरी तरह पीटा जिसे बाद में सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फ़िलहाल हमलावरों की पेहचकन सुखराज लाहौरिया व साथियों के तौर पर हुई हैं।
घटना की सुचना मिलने के बाद थाना रामामंडी के एसएचओ व एडीसीपी 1 सुडुरबीजी मोके पर पहुँच चुके थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस आसपास लगे कैमरे तलाश रही है। बाकि घटना जाँच के बाद हो सामने आएगी।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------










